कोहरे व धुंध के बीच वातावरण में प्रदूषण बरकरार
शहर की आबोहवा फिर होने लगी खराब
-362 रहा वायु गुणवत्ता सूचकांक
अमर उजाला ब्यूरो
गुुरुग्राम। शहर की आबोहवा फिर से खराब होने लगी है। शनिवार रात से ही बढ़ी स्मॉग के बीच रविवार को एक बार फिर से प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 362 पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले तीन दिनों से एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है। करीब सप्ताह भर पहले ही एक्यूआई 100 से नीचे चला गया था और शहर की आबोहवा पूरी तरह से साफ हो गई थी।
खास बात यह है कि पहाड़ी इलाके में प्रदूषण ज्यादा है, जबकि शहरी क्षेत्र में वातावरण कम प्रदूषित है। रविवार को दोपहर दो बजे विकास सदन में एक्यूआई 340 था, वहीं ग्वाल पहाड़ी का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। रविवार को सुबह के समय शहर में स्मॉग देखने को मिली, जो धूप खिलने के साथ कम होती गई।